गिल्टी ने हैशटैगमीटू पर फिर शुरू की चर्चा : आकांक्षा रंजन कपूर

Gilti resumes discussion on hashtagmy2: Akanksha Ranjan Kapoor
गिल्टी ने हैशटैगमीटू पर फिर शुरू की चर्चा : आकांक्षा रंजन कपूर
गिल्टी ने हैशटैगमीटू पर फिर शुरू की चर्चा : आकांक्षा रंजन कपूर
हाईलाइट
  • गिल्टी ने हैशटैगमीटू पर फिर शुरू की चर्चा : आकांक्षा रंजन कपूर

मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर ने नेटफ्लिक्स फिल्म गिल्टी से अभिनय क्षेत्र में कदम रखा है, जिसमें हैशटैगमीटू का मुद्दा उठाया गया है। ऐसे में अभिनेत्री का मानना है कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर बात करने के लिए हमें ऐसे फिल्मों की जरूरत पड़ रही है।

आकांक्षा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इस मुद्दे पर बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए इस तरह की फिल्मों की जरूरत पड़ रही है, लेकिन यही हमारा उद्देश्य था। लोगों का ध्यान इन सब चीजों पर बहुत कम अवधि के लिए होता है। लेकिन यह (यौन उत्पीड़न) हमेशा से होता रहा है और मुझे ऐसा लगता है हैशटैगमीटू को यहां बने रहना चाहिए।

गिल्टी में कियारा आडवाणी ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है जिसका प्रेमी, जिसे कॉलेज का हर इंसान पसंद करता है, उस पर एक छोटे शहर की लड़की दुष्कर्म का आरोप लगाती है।

आकांशा ने धनबाद जैसे छोटे शहर की लड़की तनु कुमार की भूमिका निभाई है, वह कहानी के केंद्र में रहती है।

Created On :   18 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story