अपने प्रियजनों को महत्व दें, वही आपके धन हैं : नीतू कपूर

Give importance to your loved ones, that is your wealth: Neetu Kapoor
अपने प्रियजनों को महत्व दें, वही आपके धन हैं : नीतू कपूर
अपने प्रियजनों को महत्व दें, वही आपके धन हैं : नीतू कपूर

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री नीतू कपूर इंस्टाग्राम के माध्यम से बताना चाहती हैं कि अपने चाहने वालों का ख्याल रखें, वही आपके मूल धन हैं।

उन्होंने कहा, हमारे दिमाग में एक जंग चलती रहती है, चाहे वो छोटी हो या बड़ी। आप भले ही बड़े घर में एकदम ऐशो-आराम से रहते हों, लेकिन अगर मन से खुश नहीं हैं, तो उसका कोई महत्व नहीं है, जबकि किसी के पास कुछ न होने पर भी वह खुश है . यह सब मन की स्थिति है।

अभिनेत्री ने कहा, हम सभी को एक स्वस्थ दिमाग की जरुरत है, जिससे अपना कल बेहतर हो सके, खुल के जियो, मेहनत करो, अपने प्रियजनों को महत्व दो, वही आपके सबसे बड़े धन-संपत्ति हैं।

Created On :   28 Jun 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story