ग्लोरिया गैनोर का लोगों से हाथ धोने की अपील
By - Bhaskar Hindi |14 March 2020 12:00 PM IST
ग्लोरिया गैनोर का लोगों से हाथ धोने की अपील
हाईलाइट
- ग्लोरिया गैनोर का लोगों से हाथ धोने की अपील
लॉस एंजेलिस, 14 मार्च (आईएएनएस)। गायिका ग्लोरिया गैनोर साल आई विल सर्वाइव को दोबारा गाकर लोगों से कोरोनावायरस के इस घातक प्रभाव के बीच लगातार हाथ धोने व सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं।
गायिका ने टिकटॉक ऐप पर एक वीडियो को पोस्ट कर हैशटैगआईविलसर्वाइव चैलेंज की शुरुआत की। इसमें वह साल 1978 में जारी हुए अपने इस हिट गाने को गाते हुए अपने हाथों को धोते हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, सुरक्षित रहने के लिए महज बीस सेकेंड ही लगते हैं।
ग्लोरिया इस वीडियो में सिर्फ बीस सेकेंड के लिए ही नजर आती है-इतने से समय में वह इस वैश्विक महामारी के बीच लोगों से हाथ धोने की अपील करती हैं, ताकि सभी स्वच्छ व सुरक्षित रहें।
Created On :   14 March 2020 12:00 PM IST
Next Story