गो कोरोना गो : डीजे शीजवुड ने दीपशिखा के साथ मिलकर बनाया नया गाना
- गो कोरोना गो : डीजे शीजवुड ने दीपशिखा के साथ मिलकर बनाया नया गाना
मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। भारत में कोविड-19 के कारण पूरी तरह से लॉकडाउन हो गया है। ऐसे में डीजे शीजवुड और दीपशिखा नागपाल एक नए गाने गो कोरोना गो के साथ आए हैं।
इस गाने को डीजे शीजवुड ने संगीत दिया है और कुंवर जुनेजा ने इसके बोल लिखें हैं।
इस गाने के माध्यम से निमार्ता सभी से इस महामारी से एक साथ लड़ने और सुरक्षित रहने का अनुरोध कर रहे हैं।
इस बारे में डीजे शीजवुड ने कहा, इसे लेकर खेद जताने से बेहतर सुरक्षित होना है। मैं लोगों से घर के अंदर रहने, सार्वजनिक समारोहों से बचने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने और सुरक्षित रहने का अनुरोध करता हूं।
वहीं दीपशिखा ने कहा, इसे दूर करने का सबसे अच्छा तरीका संभावित खतरे से बचने के लिए सावधान रहना है। स्वास्थ्य ही धन है, यह सबसे बेहतर समय जब लोग इसे लागू कर सकते हैं।
अर्पित म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत इस गाने को अजय जसवाल ने प्रोड्यूस किया है।
Created On :   27 March 2020 12:00 PM IST