- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Golden Globe Awards: Joaquin Phoenix and Renee Zellweger Are Best Actors
दैनिक भास्कर हिंदी: Golden Globe Awards: जोकिन फीनिक्स को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड और रीनी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, ये रहीं अवॉर्ड लिस्ट
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। नए साल का पहला सिनेमा आधारित अवॉर्ड शो 'गोल्डन ग्लोब' 5 जनवरी को लॉस एंजिलिस स्थित बेवरली हिल्स में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड शो का यह 77 वां साल था, जिसमें हॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। ब्रिटिश कॉमेडियन रिकी गेरवेस ने पांचवी बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को होस्ट किया। इस अवॉर्ड शो की नॉमिनेशन कैटेगिरी में हर साल की तरह इस बार भी भारतीय सिनेमा ने कोई स्थान प्राप्त नहीं किया। बता दें आखिरी बार लगभग 37 साल पहले मीरा नायर की फिल्म ‘गांधी' को बेस्ट मूवी का खिताब मिला था। इस बार नेटफ्लिक्स को सबसे ज्यादा यानी 17 फिल्म नॉमिनेशन मिले। फिल्म जोकर के लिए जोकिन फीनिक्स को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं रीनी जेलवेगर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। आइए जानते हैं गोल्डन ग्लोब के 77 वें अवॉर्ड शो में, किसे कौनसे अवॉर्ड से नवाजा गया।










रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।