टीवी पर अब अच्छी कॉमेडी हो रही है : राखी विजन

Good comedy is happening on TV now: Rakhi Vision
टीवी पर अब अच्छी कॉमेडी हो रही है : राखी विजन
टीवी पर अब अच्छी कॉमेडी हो रही है : राखी विजन

मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। नब्बे के दशक के हास्य धारावाहिक हम पांच से स्वीटी के रूप में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री राखी विजन को लगता है कि छोटे पर्दे पर अब अच्छी कॉमेडी हो रही है।

उन्होंने कहा, मुझे अच्छा लगता है कि अब टीवी पर अच्छी कॉमेडी होती है। द कपिल शर्मा शो मेरा पसंदीदा है। मैं कपिल के काम से प्यार करती हूं। वह बहुत शानदार हैं। वह बहुत ही आकर्षक और मजाकिया हैं। इसके अलावा हास्य धारावाहिक तेरा क्या होगा आलिया भी अच्छा है।

राखी नागिन के हालिया सीजन में शामिल हुई हैं।

उन्होंने कहा, यह काफी लोकप्रिय शो है। इसे उच्चतम टीआरपी मिली है। मैंने सभी सीजन देखे हैं। मैंने अपने करियर की शुरुआत निर्माता एकता कपूर के साथ की थी और अब 13 साल बाद हम फिर से साथ मिल रहे हैं।

Created On :   14 Dec 2019 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story