हैली बीबर 90 के दशक के ब्यूटी ट्रेंड्स की दीवानी

Hailey Bieber Addicted to Beauty Trends of the 90s
हैली बीबर 90 के दशक के ब्यूटी ट्रेंड्स की दीवानी
हैली बीबर 90 के दशक के ब्यूटी ट्रेंड्स की दीवानी
हाईलाइट
  • हैली बीबर 90 के दशक के ब्यूटी ट्रेंड्स की दीवानी

लॉस एंजेलिस, 12 मार्च (आईएएनएस)। मॉडल हैली बीबर को आज से बीस साल पहले चलन में रहने वाले ब्यूटी ट्रेंड से खास लगाव है।

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के एले मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में हैली ने अपने स्टाइल से जुड़ी बातों का खुलासा किया।

उन्होंने कहा, मुझे नब्बे के दशक के ब्यूटी ट्रेंड्स काफी अच्छे लगते हैं। मुझ पर इनका खुमांर है। मुझे हमेशा से थोड़ा कूल रहना पसंद है।

उन्होंने जस्टिन बीबर के साथ अपनी शादी के दिन अपने ब्यूटी लुक के बारे में भी बताया।

हैली ने कहा, शादी वाले दिन मैं बहुत ज्यादा मेकअप अप्लाई करना नहीं चाहती थी। मैं ऐसा मेकअप करना चाहती थी, जिसमें मैं सहज रहूं, पूरी रात डांस कर सकूं, जिसे लेकर मुझे ज्यादा सोचने व सजग रहने की भी जरूरत न हो।

Created On :   12 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story