शूटिंग शुरू होने पर बोली हेली शाह, यह बेहतरीन अहसास है
- शूटिंग शुरू होने पर बोली हेली शाह
- यह बेहतरीन अहसास है
नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस) टेलीविजन अभिनेत्री हेली शाह काम पर वापस आ गई हैं। उन्होंने इश्क में मरजावां के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं हेली का कहना है कि यह एक अच्छा अहसास है।
हेली ने आईएएनएस से कहा, हां, करीब 100 दिनों की हाउस अरेस्ट के बाद यह राहत की बात है। लेकिन लॉकडाउन बेहद महत्वपूर्ण था।
इतने लंबे अंतराल के बाद लोगों से मिलने पर अभिनेत्री बहुत खुश है।
उन्होंने कहा, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब हम बाहर आ रहे हैं और काम पर, सेट पर लोगों से मिल रहे हैं, तो यह बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे लोगों से मिलने और उनसे बात करने और फिर से काम करने को लेकर बहुत खुशी हो रही है। यह बहुत अच्छा अहसास है।
शो में हेली रिद्धिमा नाम की एक साधारण लड़की की भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा, मैं रिद्धिमा का किरदार निभा रही हूं। वह एक साधारण लड़की है, बहुत दयालु है। वह वास्तव में कबीर से प्यार करती है और उसके साथ एक सुंदर सपना जीने का एक साधारण सपना देखती है।
Created On :   16 July 2020 10:30 AM IST