राजकुमार राव की सफलता पर हंसल मेहता हुए गदगद
- राजकुमार राव की सफलता पर हंसल मेहता हुए गदगद
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता का कहना है कि अभिनेता राजकुमार राव की सफलता उन्हें एक खुशहाल पिता के जैसा अनुभव कराता है।
राजकुमार ने साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, हालांकि साल 2013 में आई हंसल मेहता की फिल्म शाहिद ने उन्हें पहचान दिलाई थी। इसके अलावा, ये दोनों सिटीलाइट्स, अलीगढ़, बोस : डेड/अलाइव, ओमेर्ता और हालिया डिजिटली रिलीज फिल्म छलांग में साथ काम कर चुके हैं।
एक अभिनेता के तौर पर राजकुमार के विकास पर बात करते हुए मेहता ने आईएएनएस को बताया, सबसे अच्छी बात यह है कि राजकुमार अभी भी बेहद विनम्र और उदार हैं और एक अभिनेता के रूप में ये गुण हमेशा उनमें रहे हैं। वह पहले जैसे ही हैं, बदला बस इतना ही है कि राजकुमार काफी मशहूर हो गए हैं।
उन्होंने याद किया कि किस तरह से वह और राजकुमार सड़कों पर आराम से घूमते हुए किसी ²श्य को फिल्माया करते थे।
उन्होंने आगे कहा, हालांकि अब ऐसा संभव नहीं है। मुझे लगता है कि सफलता अपने साथ कुछ सीमाएं लेकर आती हैं, लेकिन उनकी सफलता से मुझे खुशी मिलती है। मुझे एक खुशहाल पिता की तरह महसूस होता है।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   23 Nov 2020 3:31 PM IST