लॉकडाउन के बीच बचाए गए बिल्ले के साथ वक्त बिता रहे हर्षद अरोड़ा

Harshad Arora spending time with a badge saved between lockdowns
लॉकडाउन के बीच बचाए गए बिल्ले के साथ वक्त बिता रहे हर्षद अरोड़ा
लॉकडाउन के बीच बचाए गए बिल्ले के साथ वक्त बिता रहे हर्षद अरोड़ा

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता हर्षद अरोड़ा लॉकडाउन के दौरान बचाए गए एक बिल्ले के साथ खुशी से समय बिता रहे हैं।

हर्षद ने कहा, इस चरण के दौरान मेरे साथ होने वाली सकारात्मक चीजों में से एक यह है कि मैंने एक बिल्ले को बचाया और उसे अपनाया। जब वह मुझे मिला था तो वह काफी खराब हालत में था, लेकिन उसे अच्छे स्वास्थ्य में लाने और उसकी देखभाल करने का पूरा अनुभव सुंदर रहा है। मैं उसके साथ खेलता हूं और पशु चिकित्सक से नियमित रूप से मिलता रहता हूं, ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सके।

इसके साथ ही हर्षद घर पर रहने के दौरान अपने पाक कला का प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

अभिनेता ने लिखा, इस दौर ने मुझे वह सब कुछ करने की कोशिश करने के लिए प्रेरित किया, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था, जैसे घर में झाड़ू लगाना, बर्तन धोना और खाना बनाने में हाथ आजमाना। मैं आखिरकार अब खुद को शौकिया कुक और घर की सफाई में एक समर्थक कह सकता हूं। मुझे लगता है कि मैंने भिंडी बनाने की विधि का इजाद भी किया है।

Created On :   5 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story