कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हैं हिडी क्लम
- कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हैं हिडी क्लम
लॉस एंजेलिस, 26 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी-जर्मन मॉडल और हॉलीवुड सेलेब्रिटी हिडी क्लम ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें कोरोनावायरस नहीं है। परीक्षण कराने के दस दिन बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
46 वर्षीय हिडी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं पहले से काफी ठीक हूं। मुझे बस सर्दी-खांसी हुई थी और मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं। आज घर में रहते हुए 14 दिन हो गए हैं। सबको अपनी तरफ से प्यार भेज रही हूं। हैशटैगकोविड 19नेगेटिव।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मार्च को बीमार पड़ने के बाद क्लम बेल-एयर में स्थित अपने घर में सेल्फ क्वॉरेंटाइन में थी, जिसके चलते अमेरिकाज गॉट टैलेंट : द चैंपियनंस के तीसरे संस्करण की शूटिंग बंद हो गई।
क्लम के तीसरे पति टॉम कौलिट्ज का भी 16 मार्च को किए गए जांच में नतीजा नेगेटिव आया। दोनों ने 22 फरवरी को शादी की अपनी पहली सालगिरह का जश्न मनाया।
--आईएएएनएस
Created On :   26 March 2020 12:30 PM IST