काला सोहना है में नजर आएगी हिमांशी और आसिम की केमिस्ट्री

Himanshi and Asims chemistry will be seen in Kala Sohna Hai
काला सोहना है में नजर आएगी हिमांशी और आसिम की केमिस्ट्री
काला सोहना है में नजर आएगी हिमांशी और आसिम की केमिस्ट्री
हाईलाइट
  • काला सोहना है में नजर आएगी हिमांशी और आसिम की केमिस्ट्री

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिगबॉस 13 के प्रेमी जोड़े आसिम रियाज और हिमांशी खुराना प्रेम गीत काला सोहना है में एक साथ नजर आएंगे।

इस गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है और रजत नागपाल ने संगीत से सजाया है।

आसिम ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर गाने के पहले आधिकारिक पोस्टर को साझा किया। पोस्टर में हिमांशी और आसिम एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं।

काला सोहना है 19 मार्च को रिलीज होगी।

वहीं हाल ही में आसिम को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, जो मेरे अंगने में का रीक्रिएटेड वर्जन था।

आसिम और हिमांशी के अलावा पारस छाबरा और माहिरा शर्मा को भी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, जिसका नाम बारिश था। इस गाने को सोनू कक्कड़ ने गाया है।

Created On :   12 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story