मिथुन के बेटे नमाशी की डेब्यू फिल्म के गाने कंपोज्ड कर उत्साहित हिमेश

Himesh excited to compose songs from Mithuns son Namashis debut film
मिथुन के बेटे नमाशी की डेब्यू फिल्म के गाने कंपोज्ड कर उत्साहित हिमेश
मिथुन के बेटे नमाशी की डेब्यू फिल्म के गाने कंपोज्ड कर उत्साहित हिमेश

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस) गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया का कहना है कि वह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी की पहली फिल्म बैड बॉय के लिए संगीत बनाने को लेकर उत्साहित हैं।

सोशल मीडिया पर बैड बॉय के थीम सॉन्ग की झलक पेश करते हुए हिमेश ने कहा, मिथुन दा अब तक के सबसे बड़े ट्रेंडसेटर रहे हैं और मैं नमाशी की बहुप्रतीक्षित पहली फिल्म बैड बॉय के लिए संगीत तैयार करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।

वहीं नमाशी भी हिमेश के ट्रेडमार्क गानों का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म में नमाशी के साथ अमरीन कुरैशी को भी लॉन्च किया जा रहा है।

Created On :   11 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story