इस हॉलीवुड एक्टर की वजह से मशहूर हुआ पाकिस्तान का वेटर, रोज मिलने आते हैं कई लोग
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल काफी चर्चा में हैं। अनुष्का शर्मा, जैकलीन फर्नाडीज के बाद हॉलीवुड एक्टर पीटर डिंकलेज का हमशक्ल भी सामने आया। हॉलीवुड फिल्म गेम ऑफ़ थ्रोंस में टायरन लेनिस्टर का किरदार निभाने वाले पीटर डिंकलेज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
House of Khan: Pakistani waiter finds fame as "GOT" doppelganger
— DAniiii BuGhi00 (@DaniiBughio) March 22, 2019
Rozi Khan"s striking resemblance to the dwarf anti-hero, Tyrion Lannister, got heads turning at home#Pakistan@GoT_Tyrion @Tyrion_Halfman #GameofThrones #GOT #HBO #USA #season8 pic.twitter.com/t51sqqFXZM
हूबहू पीटर की तरह दिखने वाला यह शख्स पाकिस्तान का है। वह पाकिस्तान की एक होटल में वेटर का काम करता है। इस शख्स का नाम रोजी खान है। जब रोजी खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी गेम ऑफ थ्रोन्स का नाम नहीं सुना था। जब लोगों ने उन्हें बताया तो अच्छा लगा। मैं गेम ऑफ थ्रोन्स के किरदार टायरन लेनिस्टर को बहुत प्यार करता हूं।
Sooo Tyrion Lannister’s been hiding out in Pakistan... pic.twitter.com/wjKyBTJmy4
— Anum R. Chagani (@Anumero_1) February 12, 2019
रोजी ने कहा, पीटर डिंकलेज की वजह से अब लोगों का बहुत प्यार मिलता है। लोग मेरे साथ तस्वीरें लेते हैं। रोजी का कहना है कि इस तरह में पाकिस्तान का पीटर डिंकलेज बन गया हूं, मैं पाकिस्तान का स्टार बन गया है। मैं जिस होटल में काम करता हूं, वहां लोग मुझसे मिलने आते हैं और जब मैं कहीं जाता हूं तो कोई भी मेरे पास आकर पीटर डिंकलेज की तस्वीर दिखाते हुए इस बारे में कहते हैं।
The 25-year-old Pakistani waiter Rozi Khan with a striking resemblance of famous actor Peter Dinklage – who has played the witty and wily nobleman since the hit series’ first season in 2010.
— Fahad Ali (@fahadmehtabali) March 22, 2019
Amazingly, both also have the same height 4 ft 5in #GOT #Pakistan pic.twitter.com/ehhxwLx2eg
बता दें कि रोजी और पीटर डिंकलेज की शक्ल और कद में भी कोई फर्क नहीं हैं। दोनों का कद चार फुट पांच इंच का है। हमशक्ल दिखने के कारण रोजी के पाकिस्तान में कई फैंस बन गए है। जिस रेस्त्रा में वे काम करते हैं, वहां लोग उनसे मिलने जाते हैं। लोगों का कहना है कि हमें खुशी है कि इतने बड़े स्टार का हमशक्ल हमारे देश में है। इस किस्से के बाद रोजी के होटल में काम करते हुए वीडियो वायरल हो रहे है। रेस्त्रा के मालिक का कहना है कि जिस दिन रोजी नहीं आता, लोग इसके बारे में पूछते हैं। लोगों का ऐसा प्यार देख कर अच्छा लगता है।
Created On :   28 March 2019 2:07 PM IST