- अमेरिका से आई खुफिया रिपोर्ट: चीन-पाक से जारी रहेगा विवाद, मोदी के नेतृत्व में मजबूत हुआ भारत
- IPL 2021: सूर्यकुमार के बाद चमके चाहर-पांड्या, मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को हराया
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 60,212 कोरोना पॉजिटिव मिले, 281 लोगों की जान गई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8998 नए मामले, 40 की मौत हुई
- किसान आंदोलन : राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी, एक माह से परेशान कर रहा है युवक
जेंडया यूफोरिया कर रही हैं अपने को-स्टार जैकब एलोर्डी को डेट!

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेत्री जेंडया ने हालही में उनके रिलेशनशिप को लेकर चल रही अफवाहों को हवा दी है। रिपोर्ट के अनुसार वे अपनी यूफोरिया की सह-कलाकार जैकब एलोर्डी को डेट कर रही हैं। यह बात तब साबित हो गई। जब उन्हें उनके साथ ग्रीस में छुट्टियों का आनंद लेते हुए देखा गया।
रिपोर्ट में कहा गया कि जेंडया और एलोर्डी को एथेंस के एक्रोपोलिस में साथ-साथ घूमते देखा गया। जब उनके एक फैन ने उनकी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। जेंडया का नाम पहले उनके स्पाइडरमैन: फॉर फ्रॉम होम के सह-कलाकार टॉम हॉलैंड के साथ भी जोड़ा गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जेंडया और एलोर्डी एक-दूसरे के साथ काफी अंतरंग नजर आ रहे थे और एक-दूसरे फ्लर्ट कर रहे थे। जेंडया के दोस्त डार्नेल एप्पलिंग और स्टाइलिस्ट लाव रोच भी इस जोड़ी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसा लगता है कि ये छुट्टियां अभिनेत्री के जन्मदिन 1 सितंबर को मनाने के लिए आयोजित की गई है।
--आईएएनएस