ट्रेलर आउट: इंतजार हुआ खत्म! रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर The Batman का ट्रेलर रिलीज

October 18th, 2021

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के दीवानें है तो, ये खबर आपके काम की है। जी हां ! क्योंकि हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Batman का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रॉबर्ट पैटिनसन मुखु्य भूमिका में नजर आ रहे है। बता दें कि, 'द बैटमैन' का ये नया ट्रेलर है, जिसमें रॉबर्ट फैंस का दिल जीतने वाला एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है। लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुक गई थी। फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

वीडियो- Warner Bros. Pictures



 

खबरें और भी हैं...