फिल्म फिजा के 30 साल पूरे, ऋतिक, करिश्मा ने किया याद

Hrithik, Karisma remember 30 years of film Fiza
फिल्म फिजा के 30 साल पूरे, ऋतिक, करिश्मा ने किया याद
फिल्म फिजा के 30 साल पूरे, ऋतिक, करिश्मा ने किया याद
हाईलाइट
  • फिल्म फिजा के 30 साल पूरे
  • ऋतिक
  • करिश्मा ने किया याद

मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म फिजा को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के शूटिंग को याद करने के लिए कलाकारों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

अभिनेत्री करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, मेकिंग मूवी। हैशटैग फिजा।

अभिनेता ऋतिक रोशन ने करिश्मा के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 20 साल। वाह।

खालिद मोहम्मद द्वारा निर्देशित फिल्म फिजा में ऋतिक और करिश्मा की ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका में जया बच्चन भी हैं। मनोज वाजपेयी ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   8 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story