ऋतिक रोशन की तरह दिखना चाहता था : कुमैल ननजियानी
- ऋतिक रोशन की तरह दिखना चाहता था : कुमैल ननजियानी
लॉस एंजेलिस, 12 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी मूल के अभिनेता व कॉमेडियन कुमैल ननजियानी का कहना है कि वह मार्वेल की आगामी फिल्म द इटर्नल्स में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की तरह दिखना चाहते थे।
कुमैल इस फिल्म में किंगो की भूमिका निभा रहे हैं, जो धरती पर रहने वाला एक विशालकाय व शक्तिशाली जीव है।
साल 2019 में द इटर्नल्स के लिए अपने नए लुक का अनावरण कर ननजियानी ने दुनिया को चौंका दिया था और अब उन्होंने खुलासा किया है कि फिटनेस के उनके इस सफर में ऋतिक उनकी प्रेरणा रहे हैं।
मेन्स हेल्थ के अप्रैल महीने की कवर स्टोरी में अभिनेता ने कहा, मैं अपने ट्रेनर के पास गया और कहा कि मैं इस शख्स (ऋतिक रोशन) के जैसा दिखना चाहता हूं।
बड़े पैमाने पर किया गया यह शारीरिक बदलाव उनके लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने अपनी बॉडी बनाने के लिए नई डाइट अपनाई और खूब एक्सरसाइज की, लेकिन अब वह डिस्मॉर्फिया नामक विकार से जूझ रहे हैं।
Created On :   12 March 2020 1:30 PM IST