गंगूबाई काठियावाड़ी में खास भूमिका निभा रही हैं हुमा कुरैशी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि वह संजय लीला भंसाली निर्देशित आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक विशेष किरदार निभा रही हैं। हुमा ने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह मेरे लिए सबसे व्यस्त महीनों में से एक है।
एक तरफ मेरी वेब सीरीज मिथ्या रिलीज हो रही है और दूसरी तरफ, मैं संजय सर की गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशल अपीयरेंस कर रही हूं, मैं इसके लिए उत्सुक हूं। साथ ही, मैं वलीमाई को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जो एक विशेष फिल्म है। गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह फिल्म मुंबई के माफिया क्वींस किताब पर आधारित गंगूबाई हरजीवनदास की जीवन कहानी पर आधारित है। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, जिम सर्भ भी हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   5 Feb 2022 6:00 PM IST