कहने को हमसफर हैं 3, सुपर रियल, डार्क, टॉक्सिक होगा : मोना सिंह
मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री मोना सिंह का कहना है कि उनका आगामी वेब शो कहने को हमसफर हैं सीजन 3 सुपर रियल, डार्क और टॉक्सिक होने जा रहा है।
इस शो में उन्होंने अनन्या का किरदार निभाया है, जिसमें वह एक प्रेमी, पत्नी और मां की भूमिका में हैं।
उन्होंने कहा, जब मैं केकेएचएच की सेट पर होती हूं तो मुझे बहुत मजा आता है। पूरी टीम के लिए पहला और दूसरा सीजन काफी मजेदार रहा, लेकिन सीजन 3 मेरे लिए थोड़ा व्यस्त था क्योंकि वहां बहुत काम था और हमें समय रहते पूरा करना होता था।
मोना ने कहा, मैं एक दिन में लगभग 20-25 दृश्यों की शूटिंग करती थी, इसके लिए हर बार नए लुक के लिए तैयार होना होता था। इसके बावजूद मुझे काम करना बहुत अच्छा लगता था। सीजन 3 भी सुपर रियल, डार्क और टॉक्सिक होने वाला है। जिसे देख कर फैंस आश्चर्य हो जाएंगे।
कहने को हमसफर हैं 3 छह जून को अल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीम होगा।
Created On :   30 May 2020 7:30 PM IST