नेहा धूपिया के समर्थन में आए पति अंगद बेदी

Husband Angad Bedi came in support of Neha Dhupia
नेहा धूपिया के समर्थन में आए पति अंगद बेदी
नेहा धूपिया के समर्थन में आए पति अंगद बेदी
हाईलाइट
  • नेहा धूपिया के समर्थन में आए पति अंगद बेदी

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। रियलिटी शो रोडीज रिवॉल्यूशन में अपने विवादास्पद कमेंट के कारण आलोचनाओं से घिरी नेहा धूपिया के पति अभिनेता अंगद बेदी उनके बचाव में आ गए हैं।

अंगद ने इंस्टाग्राम पर अपनी और नेहा की पांच तस्वीरें साझा की हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हे सुन मेरी बात.. ये रहीं मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स उखाड़ लो जो उखाड़ना है। हैशटैगइट्समायच्वॉएस।

यह विवाद रियलिटी शो एमटीवी रोडीज रिवॉल्यूशन के हालिया सीजन के जारी होने के बाद से शुरू हुई, जिसमें नेहा जो एक गैंग की लीडर रहती हैं, वह एक पुरुष प्रतिभागी से कथित तौर पर धोखा देने पर थप्पड़ मारने को लेकर आलोचना करती हैं।

इसके साथ ही वह उस लड़की का बचाव भी यह कह कर करती हैं कि वह उसकी मर्जी थी।

हालांकि लोगों को नेहा का यह रवैया पसंद नहीं आया और उनकी खूब ट्रोलिंग हुई और उन्हें नकली नारीवादी कहा गया।

Created On :   16 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story