मुझे सफर की याद आ रही है : सोनम कपूर

I am missing the journey: Sonam Kapoor
मुझे सफर की याद आ रही है : सोनम कपूर
मुझे सफर की याद आ रही है : सोनम कपूर

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम के. आहूजा का कहना है कि उन्हें सफर की याद आ रही है और वह लॉकडाउन के बीच कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं।

सोनम ने इंस्टाग्राम पर सूटकेस पकड़े हुए एयरपोर्ट पर खुद की एक पुरानी तस्वीर साझा की।

तस्वीर में वह काले रंग की ड्रेस में काला कोट और काले जूते पहने नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मेरे सभी बैग पैक्ड हैं और मैं जाने के लिए तैयार हूं.. कहीं भी। मुझे सफर की याद आ रही है।

वहीं सोनम ने शनिवार को बिस्तर पर लेटे अपनी एक तस्वीर साझा की, इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, बिस्तर पर लेटना मेरी पसंदीदा चीजों में से एक है।

सोनम को आखिरी बार द जोया फैक्टर (2019) में पर्दे पर देखा गया था, जो अनुजा चौहान की साल 2008 में आई इसी नाम की एक उपन्यास का रूपांतरण है।

Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story