मैं जवानी जानेमन देखने से कभी बीमार नहीं पड़ सकती : अलया एफ
- मैं जवानी जानेमन देखने से कभी बीमार नहीं पड़ सकती : अलया एफ
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। अलया एफ का कहना है कि उनकी पहली फिल्म हमेशा उनके दिल बहुत करीब है, अभिनेत्री जब भी इसके बारे में सोचती हैं, तब उन्हें बहुत खुशी मिलती है।
अलाया ने इस साल की शुरुआत में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जवानी जानेमन से अपने करियर की एक प्रभावशाली शुरुआत की है।
फिल्म को याद करते हुए उन्होंने कहा, मैंने जब से इस फिल्म को साइन किया, तब से मेरे लिए हर पल बेहद खास और नया रहा है। इस पल में मैंने बहुत कुछ सीखा है, और इस दौरान बहुत मजा भी किया।
उन्होंने कहा, मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे पहली बार इस फिल्म को करने का अवसर मिला। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं जैसा चाहती थी, ठीक वैसी ही यह फिल्म थी। मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म से बेहतर और कोई फिल्म मुझपर अच्छी लगती। मैंने इसे खुद बहुत बार देखा है और मुझे लगता है कि मैं इसे देखकर कभी बीमार नहीं पडूंगी।
Created On :   25 July 2020 12:30 AM IST