एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स करती हूं : करीना कपूर

I do at least 100 pouts a day: Kareena Kapoor
एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स करती हूं : करीना कपूर
एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स करती हूं : करीना कपूर

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री करीना कपूर खान के होंठ उनके मुकाबले अधिक कसरत करते हैं, क्योंकि वह एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स करती हैं!

इंस्टाग्राम पोस्ट में करीना ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा में कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं।

करीना ने ये फोटो साझा करते हुए लिखा, मुझे लगता है कि मेरे होंठ सबसे ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं .. मैं एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स करती हूं!

फोटो-साझा करने वाली वेबसाइट पर उनकी इस पोस्ट को 223 हजार लोगों ने पसंद किया है।

काम को लेकर बात करें तो करीना को आखिरी बार अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था, जिसमें दिवंगत इरफान खान भी थे।

वह आमिर खान अभिनीत लाल सिंह चड्ढा में भी दिखाई देंगी, जो फॉरेस्ट गम्प का एक रूपांतरण है।

करीना, करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त का हिस्सा भी हैं।

Created On :   13 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story