- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- I have always been a fitness enthusiast: Gurmeet Chaudhary
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं हमेशा से फिटनेस का दीवाना रहा हूं : गुरमीत चौधरी

हाईलाइट
- मैं हमेशा से फिटनेस का दीवाना रहा हूं : गुरमीत चौधरी
मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। अभिनेता गुरमीत चौधरी का कहना है कि फिटनेस उनके लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रही है।
उन्होंने कहा, जिम के अभाव में योग खुद को फिट रखने का एकमात्र उपाय है। मैं ओम का जाप करने के साथ दिन में दो बार ईशा क्रिया करता हूं।
उन्होंने कहा, योग मेरे लिए अपने अंदर की शांति को तलाशने जैसा है। मैं हमेशा से ही फिटनेस का दीवाना रहा हूं। लॉकडाउन के दौरान शरीर के साथ-साथ दिमाग का भी फिट रहना जरूरी है। इसलिए मैंने पूरी तरह से योग की शरण ली है।
इससे पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर यह भी कहा था कि वह आजकल मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन को शामिल किया है।
-आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नमाशी चक्रवर्ती, अमरीन ने बांटे मास्क
दैनिक भास्कर हिंदी: पतला होने का दबाव बुरा होता जा रहा : स्कारलेट जोहानसन
दैनिक भास्कर हिंदी: योग आत्मानुभूति करना सिखाता है : जैस्मिन भसीन
दैनिक भास्कर हिंदी: कंगना ने अब टॉप स्टाइलिस्ट पर साधा निशाना
दैनिक भास्कर हिंदी: गर्व है कि योग दुनिया को भारत का उपहार है : मानुषी छिल्लर