मुझे स्लो मोशन शॉट्स पसंद है : करीना कपूर

I love slow motion shots: Kareena Kapoor
मुझे स्लो मोशन शॉट्स पसंद है : करीना कपूर
मुझे स्लो मोशन शॉट्स पसंद है : करीना कपूर
हाईलाइट
  • मुझे स्लो मोशन शॉट्स पसंद है : करीना कपूर

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि उन्हें स्लो मोशन शॉट्स काफी पसंद है।

करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्लो मोशन में चलती नजर आ रही हैं। इसमें वह एक जैकेट पहनी हुई हैं, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है, जिसे देखते हुए ऐसा लगता है कि इसे शायद अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान फिल्माया गया है।

वीडियो के कैप्शन में करीना ने लिखा है, ओह, मुझे स्लो मोशन शॉट्स कितना पसंद है..।

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में आई कॉमेडी फिल्म हिंदी मीडियम का स्पिन ऑफ है।

फिल्म के इस दूसरे भाग में इरफान खान, करीना कपूर खान, राधिका मदन और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।

Created On :   12 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story