मुझे अभी भी लगता है आप लंबे शूट पर गए हो पापा : इरफान के बेटे

I still think you have gone on a long shoot Papa: Irrfans son
मुझे अभी भी लगता है आप लंबे शूट पर गए हो पापा : इरफान के बेटे
मुझे अभी भी लगता है आप लंबे शूट पर गए हो पापा : इरफान के बेटे
हाईलाइट
  • मुझे अभी भी लगता है आप लंबे शूट पर गए हो पापा : इरफान के बेटे

मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता से जुड़ी हुईं यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

बाबिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता और खुद की तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा।

शेयर तस्वीर में इरफान खान नीले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर मोर बैठा है। वह मोर की तरफ देखते हुए मुस्करा रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, रूह बनकर मिलूंगा उसको आसमां में कहीं, प्यार धरती पर फरिश्तों से किया नहीं जाता।

बाबिल ने लिखा, मुझे अभी भी ऐसी लगता है जैसे आप लंबे शूट पर गए हैं, कई दिनों के लिए। और वहां से आप लौट आएंगे।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   15 Nov 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story