मुझे पुरानी आवाज फिर कभी नहीं मिल पाएगी : शानिया ट्वैन

I will never get old voice again: Shania Twain
मुझे पुरानी आवाज फिर कभी नहीं मिल पाएगी : शानिया ट्वैन
मुझे पुरानी आवाज फिर कभी नहीं मिल पाएगी : शानिया ट्वैन
हाईलाइट
  • मुझे पुरानी आवाज फिर कभी नहीं मिल पाएगी : शानिया ट्वैन

लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। गायिका शानिया ट्वैन का कहना है कि लाइम रोग से उनके संघर्ष का दौर काफी खौफनाक रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी वजह से, उन्हें उनकी पुरानी आवाज फिर कभी नहीं मिल पाएगी, लेकिन अब उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

साल 2003 में टिक-जनित इस बीमारी से उनका पाला पड़ा, जिसके चलते उन्हें बोलने और सही से आवाज निकालने में परेशानी आ रही थी और इसके बाद जाकर उन्हें अपने गले की सर्जरी करानी पड़ी। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी आवाज को हुई नुकसान का उन्हें बेहद दुख था।

उन्होंने कहा, यह बेहद खौफनाक था। मुझे लगा कि इसे स्वीकारने के अलावा मेरे पास और कोई चारा नहीं है, मैं फिर कभी गाना नहीं गा सकूंगी। अपनी आवाज की हालत पर मुझे रोना आ रहा था।

इस स्थिति से उबरने के लिए शानिया ने कुछ वक्त लिया और साल 2017 में उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी वापसी की। उनकी आवाज में थोड़ा परिवर्तन जरूर आया है, जिसके बारे में अब उनका यह मानना है कि यह अब सुनने में सेक्सी लगता है।

Created On :   8 March 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story