अगर महिलाएं यौन इच्छा की बात करती हैं तो उन्हें उपलब्ध समझा जाता है : अन्वेषी जैन
- अगर महिलाएं यौन इच्छा की बात करती हैं तो उन्हें उपलब्ध समझा जाता है : अन्वेषी जैन
मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। गंदी बात 2 फेम और तेलुगू फिल्म कमिटमेंट में एक सेक्सोलॉजिस्ट की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अन्वेषी जैन का कहना है कि जो महिलाएं खुल कर अपनी यौन इच्छा की बात करती हैं, समाज उन्हें सेक्स के लिए उपलब्ध मानने लगता है।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी साझा करते हुए अन्वेषी ने कहा, मैं डॉ. रेखा गुप्ता का किरदार निभा रही हूं, जो एक सेक्सोलॉजिस्ट है। वह अपने जिम में एक युवा ट्रेनर से मिलती है, जो उनसे प्यार करने लगता है। कहानी उसके चारों ओर घूमती है कि वह कैसे उसे प्रतिक्रिया देता है। महिलाओं के बारे में यह भी बहुत गहरा संदेश देता है कि जब वे अपनी इच्छाओं और कामुकता के बारे में खुलकर बात करती हैं, तो उन्हें आसानी से उपलब्ध माना जाने लगता है। फिल्म में रेखा का एक और पक्ष दिखाया गया है, जो अपने परिवार और काम के प्रति प्रतिबद्ध है।
इस फिल्म को प्रसिद्ध तेलुगू फिल्म निर्माता लक्ष्मीकांत चेन्ना द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
Created On :   28 March 2020 1:30 PM IST