इलियाना ने वर्कआउट के बाद साझा की तस्वीर
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट वर्कआउट तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके चेहरे की चमक देखते ही बन रही है।
इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यह तस्वीर साझा की। तस्वीर में वह एक पर्पल टॉप में बालों की चोटी बनाए नजर आ रही हैं। वहीं उनके चेहरे की चमक साफ देखी जा सकती है।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, वर्कआउट के बाद स्वेटी पोस्ट।
इसके अलावा उन्होंने एक बूमरैंग वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह एक योगा मैट पर लेटी हुई है और अपने ऊपर कैमरे की ओर देख रही हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा है, मेरे अनाकर्षक वर्कआउट का बेस्ट पार्ट।
फिटनेस फ्रीक इलियाना रोजाना वर्कआउट के वीडियो और तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
वहीं काम की बात करें तो इलियाना को अब अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म द बिग बुल में देखा जाएगा।
यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Created On :   8 Jun 2020 8:01 PM IST