इंस्टाग्राम स्टार शोभिता राणा राम राज्य से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

Instagram star Shobhita Rana will make her Bollywood debut from Ram Rajya
इंस्टाग्राम स्टार शोभिता राणा राम राज्य से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
इंस्टाग्राम स्टार शोभिता राणा राम राज्य से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
हाईलाइट
  • इंस्टाग्राम स्टार शोभिता राणा राम राज्य से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। इंस्टाग्राम सेंसेशन शोभिता राणा फिल्म राम राज्य से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसी फिल्म से अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह और टेलीविजन के कलाकार सलमान शेख भी डेब्यू कर रहे हैं।

शोभिता पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं, उन्होंने पंजाबी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म इश्क ब्रांडी और कनाडा दी फ्लाइट और गोलु और पप्पु जैसी फिल्मों में काम किया है।

नितेश राय की राम राज्य में शोभिता प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में राम राज्य के निर्माण की आवश्यकता के बारे में दिखाया गया है, जहां आतंकवाद, नफरत और अनुशासनहीनता का कहीं नामोनिशान न हो।

यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वहीं इस दिन राम नवमी भी है।

Created On :   6 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story