इरफान के बेटे बाबिल ने पिता संग साझा की पुरानी तस्वीरें

Irfans son Babil shared old photos with father
इरफान के बेटे बाबिल ने पिता संग साझा की पुरानी तस्वीरें
इरफान के बेटे बाबिल ने पिता संग साझा की पुरानी तस्वीरें
हाईलाइट
  • इरफान के बेटे बाबिल ने पिता संग साझा की पुरानी तस्वीरें

मुंबई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने पिता के साथ बिताए कुछ खुशनुमा पलों को याद किया और पिता संग तस्वीरें साझा की।

बाबिल ने इंस्टाग्राम पर पिता इरफान खान की आखिरी रिलीज फिल्म अंग्रेजी मीडियम के सेट की बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में बाबिल पिता के साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, लंदन जा रहा हूं। एक और साल। पिछली बार लगभग इसी समय में गया था और बाबा तब वहीं थे। इस बार अजीब लग रहा है।

इस पोस्ट पर इरफान की पत्नी सुतापा ने अपने बेटे को कमेंट कर शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने लिखा, गो ब्वॉय.. लोगों के दिल और आत्मा को जीतो.. रात की रानी की खुशबू आपको हमेशा रास्ता दिखाती रहे और आप सकुशल घर वापस लौटें।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   12 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story