Isha’s Pre-wedding: देश-विदेश के राजनेता और फिल्मी सितारों ने की शिरकत, देखें फोटोज

isha ambani - anand piramal prewedding guest celebrations started in udaipur
Isha’s Pre-wedding: देश-विदेश के राजनेता और फिल्मी सितारों ने की शिरकत, देखें फोटोज
Isha’s Pre-wedding: देश-विदेश के राजनेता और फिल्मी सितारों ने की शिरकत, देखें फोटोज
हाईलाइट
  • मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
  • मुकेश अंबानी ने शनिवार और रविवार (8-9) को एक प्री वेडिंग सेरेमनी रखी है।
  • यह सेरेमनी उदयपुर के लेक पैलेस में आयोजित की जाएगी।

डिजिटल डेस्क, उदयपुर। दीपवीर और प्रियंका-निक के बाद अब एक और रॉयल वेडिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। शादी के इस सीजन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ईशा की शादी पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से होगी। 12 दिसंबर को होने वाले शादी से पहले मुकेश अंबानी ने शनिवार और रविवार (8-9) को एक प्री वेडिंग सेरेमनी रखी है। यह सेरेमनी उदयपुर के लेक पैलेस में आयोजित की जाएगी।

Created On :   8 Dec 2018 6:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story