Isha’s Pre-wedding: देश-विदेश के राजनेता और फिल्मी सितारों ने की शिरकत, देखें फोटोज
- मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
- मुकेश अंबानी ने शनिवार और रविवार (8-9) को एक प्री वेडिंग सेरेमनी रखी है।
- यह सेरेमनी उदयपुर के लेक पैलेस में आयोजित की जाएगी।
डिजिटल डेस्क, उदयपुर। दीपवीर और प्रियंका-निक के बाद अब एक और रॉयल वेडिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। शादी के इस सीजन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ईशा की शादी पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से होगी। 12 दिसंबर को होने वाले शादी से पहले मुकेश अंबानी ने शनिवार और रविवार (8-9) को एक प्री वेडिंग सेरेमनी रखी है। यह सेरेमनी उदयपुर के लेक पैलेस में आयोजित की जाएगी।
यह बहुचर्चित विवाह 12 दिसंबर को मुंबई स्थित अंबानी निवास एंटीलिया में होगा। जिसकी तैयारियां काफी जोरों शोरों के साथ चल रही हैं। ईशा अंबानी शादी की तैयारी देखने के लिए करीब 1,200 लोगों की टीम भी बनाई गई है।
मित्तल स्टील के मालिक लक्षमी मित्तल और सैमसंग के वाइस चेयरमैन ली जे यंग भी अपनी पत्नी के साथ उदयपुर पहुंच चुके हैं। बता दें कि टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी विस्तारा चार दिन के लिए उदयपुर में विशेष उड़ान सेवा भी शुरू कर रही है। विस्तारा ने ट्वीट के जरिए बताया है कि वो 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को दिल्ली-मुंबई-उदयपुर के लिए विशेष सेवा दे रही है।
खिलाड़ी कुमार नाम से मशहूर अक्षय कुमार और करन जोहर भी शनिवार रात तक पहुंच जाएंगे।
जॉन केरी, एआर रहमान, अरिजीत सिंह भी शामिल हैं। एआर रहमान और अरिजीत सिंह इस सेरेमनी में परफॉर्म भी करेंगे। वहीं हॉलीवुड स्टार टेलर स्वीफ्ट के भी इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने की संभावना है।
जबकि 9 दिसंबर को राजस्थान कल्चरल शो आयजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सेरेमनी में 600 से भी ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे। इनमें दबंग खान सलमान खान और कैटरिना कैफ शामिल हैं। यह दोनों सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुंबई से निकल चुके हैं।
शनिवार को सेरेमनी में राजस्थानी आर्ट एंड कल्चर एग्जीविशन आयोजित की जाएगी। इसके बाद गेस्ट के लिए कुछ फन गेम्स आयोजित किए जाएंगे। वहीं उदयविला के पुल साइड में संगीत सेरेमनी आयोजित की जाएगी।
आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ इस कार्यक्रम में शरीक हुई हैं।
इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी अपनी बेटी जीवा और जहीर खान अपनी पत्नी सागारिका घोष भी शामिल हुई हैं।
हाल ही में शादी के बंधन में बंधने वाली प्रियंका और निक की जोड़ी भी इस सेरेमनी में शिरकत करने पहुंची है।
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ शनिवार को इस सेरेमनी में शिरकत करने उदयपुर पहुंचे।
वहीं विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर और जॉन अब्राहम अपनी पत्नी प्रिया रुंचल, जावेद जाफरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच चुके हैं।
बात अगर फिल्म इंडस्ट्री से शामिल हो रहे मेहमानों की करें तो बच्चन परिवार भी इस रॉयल वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचा है। जया बच्चन, अभिषेक-एश्वर्या बच्चन अपनी बेटी अराध्या के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी इस कार्यक्रम में शामिल होने उदयपुर पहुंच हैं।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी इस कार्यक्रम में शामिल होने उदयपुर पहुंच चुके हैं।
यूएस की पूर्व पहली महिला हिलेरी क्लिंटन भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हैं। इस दौरान उनका स्वागत खुद मुकेश और नीता अंबानी ने किया।
ईशा के इस प्री वेडिंग सेरेमनी में शिरकत करने वाले गेस्ट की लिस्ट में राजनेता से लेकर बिजनेसमैन और कई बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं। इस सेरेमनी में शामिल होने वाले गेस्ट पहुंचने शुरू भी हो गए हैं।
Created On :   8 Dec 2018 6:51 PM IST