एआईएफटीईडीए के 600 डांसर्स की मदद के लिए आगे आए जैकी

Jackie came forward to help AIFTEDAs 600 dancers
एआईएफटीईडीए के 600 डांसर्स की मदद के लिए आगे आए जैकी
एआईएफटीईडीए के 600 डांसर्स की मदद के लिए आगे आए जैकी
हाईलाइट
  • एआईएफटीईडीए के 600 डांसर्स की मदद के लिए आगे आए जैकी

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण समय में ऑल इंडिया फिल्म टेलीविजन एंड इवेंट्स डांसर्स एसोसिएशन (एआईएफटीईडीए) के 600 डांसर्स के परिवारों को एक महीने का आवश्यक किराने का सामान दान किया है।

डांसर्स को इस महामारी का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि प्रोडक्शन और इवेंट का काम लगभग 4 महीने से रुका हुआ है। जैकी भगनानी ने इन परिवारों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। एक लेबल के रूप में उनका जेजस्ट म्यूजिक विभिन्न संगीत वीडियो के लिए संगीतकारों सहित डांसर्स के साथ काम करता है।

इससे पहले, जैकी बीएमसी अधिकारियों को एक हजार से अधिक पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट दान कर चुके हैं। उन्हें जब पता चला कि ये अधिकारी इन किट के बिना काम कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उन लोगों के लिए किट भेजने का फैसला किया।

इसके अलावा जेजस्ट म्यूजिक लेबल के तहत अपनी पहल मुस्कुराएगा इंडिया के माध्यम से अभिनेता कोविड-19 के लिए विभिन्न राहत निधियों के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक का दान कर चुके हैं।

Created On :   31 July 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story