जानिए,जैकी श्रॉफ के प्रासंगिक बने रहने का मंत्र, कहा- सिर्फ अपना दिमाग खुला रखना है और अवसर आएंगे
- प्रासंगिक बने रहने के लिए जैकी श्रॉफ ने बताया अपना मंत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता जैकी श्रॉफ का कहना है कि प्रासंगिक बने रहने का उनका मंत्र बहुत ही सरल है। वह कहते हैं कि आपको सिर्फ अपना दिमाग खुला रखना है और अवसर आएंगे। जैकी ने कहा, प्रासंगिक बने रहने का मेरा मंत्र काफी सरल है, आपको सिर्फ अपना दिमाग खुला रखना है और अवसर आएंगे। हालांकि मैंने कई तरह की भूमिकाएं की हैं, लेकिन इस बार मैं थोड़ी अलग भूमिका निभाना चाहता हूं।
अभिनेता ने कहा, राधे के साथ, मुझे ऐसा करने के लिए जगह और एक किरदार मिला है। लोगों को हंसाने का अवसर मिलने से मुझे इस तरह की और भूमिकाएं करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ राधे में काम कर चुके अभिनेता का कहना है कि वह दबंग अभिनेता को सालों से जानते हैं।
उन्होंने कहा, मैं इंडस्ट्री में सलमान को उनके शुरूआती दिनों से जानता हूं और उनके साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है। राधे का प्रीमियर 26 सितंबर को एंड पिक्च र्स पर होगा।
(आईएएनएस)
Created On :   21 Sept 2021 1:30 PM IST