जैकलिन फिल्म बच्चन पांडे में अएंगी नजर, जनवरी से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद
- जैकलिन फिल्म बच्चन पांडे में अएंगी नजर
- जनवरी से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद
मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज अक्षय कुमार, कृति सैनन और अरशद वारसी के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे में अभिनय करने के लिए तैयार हैं।
जैकलीन ने कहा, मैं टीम के साथ जनवरी में शूट शुरू करने की उम्मीद कर रही हूं। मैं अभी अपने किरदार के बारे में खुलकर नहीं बोल सकती, लेकिन मैं आपको इतना बता सकती हूं कि यह मेरे लिए बिल्कुल नया अवतार है।
उन्होंने कहा, उस समय मैं इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थी, जब मैंने (निर्माता) साजिद नाडियाडवाला के साथ हाउसफुल (2010) में धन्नो गीत में काम किया। हमारा बॉन्ड और दोस्ती फिर से वापस आ गई है। मुझे अक्षय कुमार के साथ फिर से काम करने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है। हम साथ में काफी फन करते हैं। मुझे यकीन है कि हम एक साथ फिर एक विस्फोट करेंगे।
कलाकार जैसलमेर में जनवरी के पहले सप्ताह से फरहाद सामजी के निर्देशन में बच्चन पांडे की शूटिंग करेंगे।
--आईएनएस
एवाईवी/एसजीके
Created On :   1 Dec 2020 5:31 PM IST