जय मम्मी दी 17 जनवरी को रिलीज होगी
By - Bhaskar Hindi |6 Sept 2019 7:59 AM IST
जय मम्मी दी 17 जनवरी को रिलीज होगी
मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। सोनाली सहगल और सनी सिंह स्टारर जय मम्मी दी 17 जनवरी, 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से किए गए एक पोस्ट के मुताबिक, मां का प्यार बिगाड़े, पर कभी सुना है मां ही प्यार बिगाड़े! जय मम्मी दी 17 जनवरी, 2020 को थिएटर्स पर आ रही है।
सोनाली सहगल और सनी सिंह इससे पहले प्यार का पंचनामा 2 में साथ काम कर चुके हैं।
जय मम्मी दी में पूनम ढिल्लों और सुप्रिया पाठक भी हैं। यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में ये दोनों मां के किरदार में हैं और दोनों के बीच अकसर नोकझोंक होती ही रहती है।
टी-सीरीज, कृष्ण कुमार इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं। लव रंजन और अंकुर गर्ग इसके निर्माता हैं।
--आईएएनएस
Created On :   6 Sept 2019 1:29 PM IST
Next Story