जेम्स बॉन्ड अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको हुईं कोविड-19 संक्रमित

James Bond actress Olga Kurilenko infected Kovid-19
जेम्स बॉन्ड अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको हुईं कोविड-19 संक्रमित
जेम्स बॉन्ड अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको हुईं कोविड-19 संक्रमित
हाईलाइट
  • जेम्स बॉन्ड अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको हुईं कोविड-19 संक्रमित

लॉस एंजेलिस, 16 मार्च (आईएएनएस)। क्वांटम ऑफ सोलेस की अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको भी नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने का खुलासा हुआ।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय अभिनेत्री ने साल 2008 में फिल्म में कैमिले मोंटेस का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि करीब एक सप्ताह तक बीमार रहने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई, जिससे उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बंद खिड़की के सामने खड़ी हैं।

अभिनेत्री ने लिखा है, बुखार और थकान मेरे प्रमुख लक्षण थे। अपना ध्यान रखें और इसे गंभीरता से लें।

अभिनेत्री ने आगे कहा, बुखार कम करने के लिए उन्होंने मुझे पैरासिटामोल लेने के लिए कहा, जो मैं ले रही हूं। बस, इससे ज्यादा करने की जरूरत नहीं। मैं पहले की तरह विटामिन की गोलियां ले रही हूं और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लहसुन खा रही हूं।

Created On :   16 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story