जान्हवी ने बहन खुशी को बताया अपना नया फेवरेट डीओपी

Janhvi told sister Khushi her new favorite DOP
जान्हवी ने बहन खुशी को बताया अपना नया फेवरेट डीओपी
जान्हवी ने बहन खुशी को बताया अपना नया फेवरेट डीओपी
हाईलाइट
  • जान्हवी ने बहन खुशी को बताया अपना नया फेवरेट डीओपी

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी को अपने नए पसंदीदा डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) के रूप में पेश किया है।

जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर खुशी के साथ अपने एक फोटो कोलाज को साझा किया है।

इसके साथ वह लिखती हैं, मिलिए मेरी नई फेवरेट डीओपी से। लाइटिंग, एंगल्स और मिड शॉट में पुचकारने, खिलखिलाने में माहिर हो गई है।

जान्हवी अकसर खुशी के साथ मस्ती भरे वीडियोज को साझा कर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं।

अभिनय की बात करें, तो जान्हवी इस साल आई डिजिटल फिल्म घोस्ट स्टोरीज में नजर आई थीं और आने वाले समय में वह गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल, रूह अफ्जा, तख्त और दोस्ताना 2 में नजर आएंगी।

Created On :   14 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story