जस्सी गिल ने रोमांटिक गीत से वापसी की

Jassi Gill returns with a romantic song
जस्सी गिल ने रोमांटिक गीत से वापसी की
जस्सी गिल ने रोमांटिक गीत से वापसी की

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। पंजाबी गायक जस्सी गिल ने रोमांटिक गीत बेबी यू के साथ वापसी की है। यह गीत प्यार में पड़ने के बारे में है।

गिल ने कहा, लंबे समय के बाद मैं एक रोमांटिक गाने के साथ वापस आया हूं। मैंने इस गाने को लंबे समय पहले बनाया था और फिर इसके लिए शूटिंग भी की थी, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे रिलीज करने का सही समय है।

उन्होंने कहा, हमने वीडियो की शूटिंग वैंकुवर में की है, वीडियो बहुत ही अच्छा है।

बीते कुछ महीनों में गिल ने दुख भरा गीत कह गई सॉरी और एक अन्य जॉनी वाकर रिलीज किया था।

लॉकडाउन के दौरान, जस्सी ने अपने मोबाइल फोन से एहना चौनी आ गाने को रिकार्ड कर रिलीज किया था।

Created On :   29 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story