बच्चे के जन्म के दौरान जेना दीवान ने सुनी संस्कृत में प्रार्थना

Jena Dewan heard prayers in Sanskrit during childbirth
बच्चे के जन्म के दौरान जेना दीवान ने सुनी संस्कृत में प्रार्थना
बच्चे के जन्म के दौरान जेना दीवान ने सुनी संस्कृत में प्रार्थना
हाईलाइट
  • बच्चे के जन्म के दौरान जेना दीवान ने सुनी संस्कृत में प्रार्थना

लॉस एंजेलिस, 27 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री जेना दीवान ने हाल ही में अपने बेटे कैलम को जन्म दिया और बच्चे को जन्म देने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा।

पीपल मैग्जीन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के अपने अनुभव का खुलासा किया और बताया कि किस तरह से उस दौरान संस्कृत में संगीत ने उन्हें शांत रखने में उनकी मदद की।

जेना कहती हैं, मैंने ऐसा कई लोगों से सुना है कि दूसरे बच्चे को जन्म देने के दौरान कुछ अलग महसूस होता है। जो कुछ हो रहा होता है, उसके बारे में एक शांति और सुकून का एहसास होता है। आप स्थिति को जान पाते हैं, उस जगह से थोड़ा तालमेल बिठा पाते हैं और हर चीज का आनंद ले पाते हैं और यह वाकई में सच है।

जेना ने अपने मंगेतर स्टीव केजी से देवी की इस प्रार्थना को बजाने को कहा था। यह संस्कृत में बीस मिनट की एक प्रार्थना है, जिससे ध्यान केन्द्रित करने और शांत रहने में मदद मिलती है।

जेना ने कहा, यह एक बेहद ही शांतिपूर्ण गाना है। इससे हमेशा बहुत राहत मिलती है। मैंने इसे हमारे प्ले लिस्ट में रखा और स्टीव से कहा, अगर तुम्हें कभी भी ऐसा लगे कि मैं तनाव में दिख रही हूं या मुझे किसी बात की तकलीफ हो रही है, तुरंत इसे बजा देना। वाकई में मेरा बेटा यह गाना सुनकर पैदा हुआ है।

Created On :   27 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story