जेसी नेल्सन सीख रही हैं ट्रोल्स को अनदेखा करना
- जेसी नेल्सन सीख रही हैं ट्रोल्स को अनदेखा करना
लंदन, 28 मार्च (आईएएनएस)। गायिका जेसी नेल्सन, जिन्होंने ट्रोल होने के बाद अपनी जान लेने की कोशिश की थी, अब वह सीख रही है कि ट्रोल और नफरत करने वालों से कैसे दूर रहना चाहिए।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, द सन अखबार को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह खुद को इस बात के लिए प्रोत्साहित करने लगी हैं कि वह नफरत करने वालों को अनदेखा कर रही हैं।
उन्होंने कहा, आने वाले वक्त में बूढ़ी और झुर्रियों वाली होने वाली हूं । और मैं इन पलों को फिर से याद करूंगी कि और सोचूंगी कि मैंने तब खुद की कदर क्यों नहीं कि हे जीजस क्राइस्ट मैंने तब खुद को क्यों प्रोत्साहित नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा, यह बहुत मुश्किल है। मैं कभी यहां बैठकर ये नहीं कहूंगी कि, हे भगवान, मेरे अंदर अब काफी आत्मविश्वास है, मैं अपने आप से प्यार करती हूं, क्योंकि मैं नहीं करती हूं। यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम कर रही हूं और मैं खुद को स्वीकार कर रही हूं कि मैं कौन हूं।
Created On :   28 March 2020 12:00 PM IST