खुद से बाल काटना जितेंद्र कुमार को पड़ा भारी

Jitendra Kumar got heavy haircut by himself
खुद से बाल काटना जितेंद्र कुमार को पड़ा भारी
खुद से बाल काटना जितेंद्र कुमार को पड़ा भारी
हाईलाइट
  • खुद से बाल काटना जितेंद्र कुमार को पड़ा भारी

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता जितेंद्र कुमार गंजे हो गए हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि खुद से हेयरकट करना उन्हें महंगा पड़ गया। जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए लुक की एक तस्वीर भी साझा की है।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान और पंचायत जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता ने अपने इस अनोखे लुक को साझा किया जिसमें वह सिर पर बिना बाल के नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, जब अपने से किया गया हेयरकट गलत हो जाए। हैशटैगक्वॉरंटाइनलुक हैशटैगन्यूलुक।

जितेंद्र हाल ही में डिजिटल फिल्म चमन बहार में भी नजर आए, जिसमें रितिका बडियानी, भुवन अरोड़ा और आलम खान जैसे कलाकार भी शामिल रहे।

जून में जितेंद्र ने आईएएनएस को बताया था कि उनकी वेब सीरीज पंचायत के दूसरे सीजन पर काम जारी है।

 

Created On :   5 July 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story