जोएल एडगेटरेन और उनकी गर्लफ्रेंड को जबरदस्ती सेल्फ-आइसोलेशन में भेजा गया
- जोएल एडगेटरेन और उनकी गर्लफ्रेंड को जबरदस्ती सेल्फ-आइसोलेशन में भेजा गया
लॉस एंजेलिस, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता जोएल एडगेटरेन और अभिनेत्री टॉनी कोलेट को इस सप्ताह आस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस आने के बाद जबरदस्ती सेल्फ-आइसोलेशन में भेजा गया।
एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रविवार को आस्ट्रेलियाई सरकार के सेल्फ-आइसोलेशन को लेकर नए नियमों की घोषणा की।
एडगेटरेन और उनकी गर्लफ्रेंड, वोग आस्ट्रेलिया फैशन के निदेशक क्रिस्टिन सेंटेनेरा को मंगलवार को तुर्क्स एंड कैकोज आईलैंड्स से वापस लौटने के बाद घर में आइसोलेशन में रहना होगा।
जहां दोनों ने कोई भी एहतियात न बरता, न मास्क पहना न दस्ताने लगाए, वहीं सोमवार को लौटी टॉनी ने सर्जिकल मास्क पहना था और उनके हाथ में सरकार द्वारा जारी कोरोनावायरस का पैंपलेट भी था।
Created On :   18 March 2020 2:00 PM IST