मलयालम फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्माण करेंगे जॉन अब्राहम
मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने ऐलान किया है कि उनकी अगली परियोजना एक निर्माता के तौर पर होगी। यह ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम की हिंदी रीमेक होगी।
जॉन ने कहा, अय्यप्पनम कोशियुम एक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें एक्शन, रोमांच और एक अच्छी कहानी का सही संतुलन है। जेए एंटरटेनमेंट (उनकी फिल्म निर्माण कंपनी) में हम ऐसी ही आकर्षक कहानियों को दर्शकों तक लाने की चाह रखते हैं। पूरे समर्पण व ध्यान के साथ हम जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे उम्मीद की जा सकती है कि इस रीमेक के साथ हम वास्तव में एक बेहतरीन फिल्म को प्रस्तुत करें। यह फिल्म हमारी भविष्य की योजनाओं पर भी सटीक बैठती है क्योंकि हमारा मानना है कि कोविड-19 आपदा के तुरंत बाद प्रभावी व मनोरंजक परियोजनाओं के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपनी वापसी करेगी।
इस फिल्म की कहानी एक प्रभावशाली हवलदार और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है।
साची द्वारा निर्देशित इस मलयालम फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन सहित और भी कई कलाकार हैं। यह फिल्म इस साल 7 फरवरी को रिलीज हुई।
Created On :   26 May 2020 4:30 PM IST