कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शेफ बने जॉन लीजेंड

John Legend became chef during Kovid-19 lockdown
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शेफ बने जॉन लीजेंड
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शेफ बने जॉन लीजेंड

लॉस एंजेलिस, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑल ऑफ मी और टुनाइट जैसे हिट गाने देने वाले संगीतकार जॉन लीजेंड कोरोनोवायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बीच शेफ बन गए हैं।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ब्रिटिश गायक, गीतकार जेसी वेयर के पोडकास्ट टेबल मेनर पर कहा, मैं अपने घर में नाश्ता पकाने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार हूं, इसलिए मैं अपने बच्चों के लिए पेनकेक्स बनाता हूं, मैं अपने लिए और क्रिसी के लिए ऑमलेट्स, वेफल्स, फ्रेंच टोस्ट बनाता हूं। बहुत ज्यादा से ज्यादा आप किसी भी तरह के नाश्ते में क्या कल्पना कर सकते हैं - बेकॉन, सॉसेज इन सभी चीजों के लिए मैं जिम्मेदार हूं।

लीजेंड की पत्नी और मॉडल क्रिसी टीजन एक लोकप्रिय कुकबुक की लेखिका हैं।

संगीतकार का कहना है कि वह कुछ वक्त के लिए गायकी से दूर रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, वह खाना पका-पका कर थक गई हैं। खासतौर पर तब जब उसने अपनी (नवीनतम कुकरीबुक) किताब को पूरा किया। यह लगभग तब होता है जब मैं अपना टूर पूरा कर चुका होता हूं और कुछ वक्त के लिए गायन से दूर रहना चाहता हूं। मुझे लगता है कि जब वह भी अपनी किताब पूरी करती है तो उसे भी ऐसा ही लगता होगा। वह कुछ समय के लिए उससे दूर रहना चाहती है और तब वह अपने अंदर क्रिएटिविटी को महसूस नहीं कर रही होती है।

 

Created On :   30 April 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story