जॉन लीजेंड चाहते हैं उनकी बेटी बोर्ड गेम में अधिक प्रतिस्पर्धी बनें
- जॉन लीजेंड चाहते हैं उनकी बेटी बोर्ड गेम में अधिक प्रतिस्पर्धी बनें
लॉस एंजेलिस, 26 मार्च (आईएएनएस)। गायक जॉन लीजेंड ने मजाक में कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी लूना बोर्ड गेम खेलते समय अधिक प्रतिस्पर्धी बनें।
वह हाल ही में जिमी फालोन के शो द टूनाइट शो स्टारिंग जिमी फालोन के होम वर्जन से जुड़े थे, जहां वे लेट नाइट होस्ट को अपनी और पत्नी के सामाजिक दूरी के दौरान वक्त कैसे कट रहा है इस बारे में बता रहे थे।
ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, दंपति के लिए इस दौरान लूना(3) और माइल्स (22 महीने) का ध्यान रखना काफी मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनका पूरा दिन मनोरंजन कैसे किया जाए हम यह सीख रहे हैं।
वहीं जॉन लूना के साथ गेम भी खेलते हैं।
उन्होंने कहा, वह हर तरह से जीतना नहीं चाहती। वह चाहती है कि हम हर बार टाई करें। मैं चाहता हूं कि वह थोड़ा और प्रतिस्पर्धी हो और मुझे पसंद है कि वह दयालु है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वह हार जाए।
Created On :   26 March 2020 5:30 PM IST