देवी की स्क्रीनिंग में काजोल, करण संग कई हस्तियां शामिल

Kajol, Karan and many celebrities involved in Devis screening
देवी की स्क्रीनिंग में काजोल, करण संग कई हस्तियां शामिल
देवी की स्क्रीनिंग में काजोल, करण संग कई हस्तियां शामिल
हाईलाइट
  • देवी की स्क्रीनिंग में काजोल
  • करण संग कई हस्तियां शामिल

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। शहर में आयोजित लघु फिल्म देवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में काजोल, करण जौहर, श्रुति हासन, मनीष मल्होत्रा, पुलकित सम्राट, सोनाली बेंद्रे, मुक्ति बार्वे और नीना कुलकर्णी सहित कई और सितारें शामिल हुए।

यह एक सस्पेंस ड्रामा शॉर्ट फिल्म है, जिसके साथ काजोल और श्रुति ने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा है। नवागंतुक फिल्मकार प्रियंका बनर्जी ने इसकी निर्देशक हैं। यह एक घर में रह रही अलग-अलग पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली नौ औरतों की एक सशक्त कहानी है।

देवी में नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता बार्वे, शिवानी रघुवंशी, यशस्विनी दायमा, संध्या म्हात्रे और रामा जोशी भी हैं।

इस फिल्म को रॉयल स्टैग बैरेल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स द्वारा 2 मार्च को रिलीज किया गया। इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

Created On :   3 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story