कंगना ने की संजय दत्त से मुलाकात, लोगों ने कहा हाइपोक्राइट

Kangana met Sanjay Dutt, people said hypocrite
कंगना ने की संजय दत्त से मुलाकात, लोगों ने कहा हाइपोक्राइट
कंगना ने की संजय दत्त से मुलाकात, लोगों ने कहा हाइपोक्राइट
हाईलाइट
  • कंगना ने की संजय दत्त से मुलाकात
  • लोगों ने कहा हाइपोक्राइट

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। कंगना रनौत ने शुक्रवार को संजय दत्त के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की, जिसको लेकर अभिनेत्री के कई प्रशंसकों ने इसे पाखंडी करार दिया है। क्योंकि कंगना हमेशा भाई-भतीजावाद और ड्रग्स पर बेबाकी से बोलती रही हैं।

मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, जब मुझे पता चला कि हम हैदराबाद के एक ही होटल में ठहरे हैं, तो मैं आज सुबह संजू सर से मिलने और उनकी तबीयत का हालचाल लेने गई। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह पहले से भी ज्यादा हैंडसम और स्वस्थ हैं। हम आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।

जिसका जवाब देते अभिनेता संजय दत्त ने कॉमेंट किया, आप से मिलकर काफी अच्छा लगा।

इस मुलाकात से नाराज अभिनेत्री के फैंस ने अपने रिक्एशन दिए।

एक यूजर ने कहा, दुनिया में सबसे पाखंडी औरत कौन।

एक अन्य ने लिखा, कंगना का ये दोहरा रंग है। आप ने हम सब को खो दिया। माफ करिएगा।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   27 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story