सोनिया गांधी पर कंगना का निशाना: इतिहास करेगा चुप्पी का फैसला

Kanganas target on Sonia Gandhi: history will decide silence
सोनिया गांधी पर कंगना का निशाना: इतिहास करेगा चुप्पी का फैसला
सोनिया गांधी पर कंगना का निशाना: इतिहास करेगा चुप्पी का फैसला
हाईलाइट
  • सोनिया गांधी पर कंगना का निशाना: इतिहास करेगा चुप्पी का फैसला

मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। कांग्रेस महाराष्ट्र में शिव सेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का हिस्सा है। अभिनेत्री ने कहा कि इतिहास आपकी चुप्पी और उदासीनता का फैसला करेगा।

कंगना ने ट्विटर पर लिखा, आप पश्चिम में बड़ी हुई हैं और भारत में रह रही हैं। आप महिलाओं की संघर्ष से वाकिफ होंगी। जब आपकी खुद की सरकार द्वारा महिलाओं का शोषण किया जा रहा है, कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी और उदासीन रवैये का फैसला इतिहास करेगा। मैं उम्मीद करती हूं कि आप मामले में हस्तक्षेप करेंगी।

कंगना ने आगे लिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सम्माननीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में आपकी सरकार ने मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया है, क्या आप उससे खफा नहीं हैं? क्या आप अपनी सरकार से डॉ. अंबेडकर द्वारा हमारे लिए बनाए गए संविधान के सिद्धांतों का पालन करने को नहीं कहेंगी?

कंगना ने शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे का उदाहरण पेश कर शिव सेना पर भी तंज कसा है।

वह लिखती हैं, मेरे पसंदीदा आदर्शो में से महान बाला साहेब ठाकरे का सबसे बड़ा डर यह था कि शिव सेना किसी दिन गठबंधन कर लेगी और कांग्रेस बन जाएगी। मैं जानना चाहती हूं कि आज पार्टी की हालत देख कर उनकी भावना क्या होती?

एएसएन-एसकेपी

Created On :   11 Sept 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story